Categories
रानीसती दादी भजन लीरिक्स

Jhunjhnu dham hamara,झुन्झनू धाम हमारा,dadi bhajan

झुन्झनू धाम हमारा।

जहां बिराजे रानी सती मां यह दर सबसे न्यारा। झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।

जिसने आके माथा टेका उसको मिला सहारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।

है स्वर्ग सरिखी धरती हर कण माटी का सोना। दादी के नाम से महके मंदिर का कोना-कोना।है स्वर्ग सरिखी धरती हर कण माटी का सोना। दादी के नाम से महके मंदिर का कोना-कोना।पग धरते ही हर लेती है दादी संकट सारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।

जिसने भी साथिया मंडा, और है भावों से रिझाया यह बात तो तय है उसने दादी का साथ है पाया।जिसने भी साथिया मंडा, और है भावों से रिझाया। यह बात तो तय है उसने दादी का साथ है पाया। एक बार जो हाथ थाम ले छोड़े नहीं दोबारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।

चाहे विश्वास जगा ले चाहे तो आजमाले। पूरी होगी हर मनसा झोली अपनी फैला ले।चाहे विश्वास जगा ले चाहे तो आजमाले। पूरी होगी हर मनसा झोली अपनी फैला ले। देखा सचिन में डूबे हुए को मिलता यहां किनारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।

जहां बिराजे रानी सती मां यह दर सबसे न्यारा। झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।झुन्झनू धाम हमारा।

Leave a comment