जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।
तर्ज, चलत मुसाफिर मोह लियो रे
एक दिन चिरैया नारद पर बैठी।एक दिन चिरैया नारद पर बैठी। बंदर का मुखड़ा बनाई गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।
एक दिन चिरैया केकेई पर बैठी।एक दिन चिरैया केकेई पर बैठी। राम को वन भिजवाई गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।
एक दिन चिरैया रावण पर बैठी।एक दिन चिरैया रावण पर बैठी। लंका का नाश कराई गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।
एक दिन चिरैया दुर्योधन पर बैठी।एक दिन चिरैया दुर्योधन पर बैठी। कुटुंब का नाश कराई गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।
एक दिन चिरैया देवों पर बैठी।एक दिन चिरैया देवों पर बैठी। ब्रह्मा विष्णु शंकर पर बैठी। तीनों को पालना झुलाए गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।जाने किस-किस को नच नच गई रे माया की चिरैया।