Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Dijo dijo baba ne sandesh thara bhagat base hai pardesh,दीज्यो दीज्यो बाबा ने संदेश बाबा ने संदेश थारा भगत बसे हैं परदेस,shyam bhajan

दीज्यो दीज्यो बाबा ने संदेश बाबा ने संदेश थारा भगत बसे हैं परदेस

दीज्यो दीज्यो बाबा ने संदेश, बाबा ने संदेश, थारा भगत बसे हैं परदेस। बाबा छम छम आंसू बरसे, थारा भगत मिलन ने तरसे बाबा श्याम, मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम

तूने पकड़ा हाथ सांवरिया एक तेरी आश थी। उजड़ी मेरी दुनिया बाबा बिखरा घर बार जी।तूने पकड़ा हाथ सांवरिया एक तेरी आश थी। उजड़ी मेरी दुनिया बाबा बिखरा घर बार जी। ऐसे भूल जाऊं मेरे श्याम, मेरे कण कण  बसा तेरा नाम।बाबा श्याम, मेरे श्याम,बाबा श्याम, मेरे श्याम

जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,

त्रेता युग में राम मिला तो द्वापर में घनश्याम जी। भटके भक्तों को बाबा मिला खाटू श्याम जी।त्रेता युग में राम मिला तो द्वापर में घनश्याम जी। भटके भक्तों को बाबा मिला खाटू श्याम जी। सच्चा सच्चा तेरा दरबार कोई बैठा लखदातार,बाबा श्याम, मेरे श्याम,बाबा श्याम, मेरे श्याम

चांद से भी ज्यादा प्यारा तेरा दरबार है। सच्चे मन से जो भी ध्यावे उसका बेड़ा पार है।चांद से भी ज्यादा प्यारा तेरा दरबार है। सच्चे मन से जो भी ध्यावे उसका बेड़ा पार है। थे हो कृष्ण का अवतार, माता अहिलावती का लाल।बाबा श्याम, मेरे श्याम,बाबा श्याम, मेरे श्याम

जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,

एक दिन ऐसा आएगा बाबा घर घर पूजा होगी। तेरे ही दर्शन के खातिर होड लग जाएगीएक दिन ऐसा आएगा बाबा घर घर पूजा होगी। तेरे ही दर्शन के खातिर होड लग जाएगी। खाटू में तेरा धाम भक्त जपे है तेरा नाम।बाबा श्याम, मेरे श्याम,बाबा श्याम, मेरे श्याम

दीज्यो दीज्यो बाबा ने संदेश, बाबा ने संदेश, थारा भगत बसे हैं परदेस। बाबा छम छम आंसू बरसे, थारा भगत मिलन ने तरसे बाबा श्याम, मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम

Leave a comment