Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Lagaya hanumat Ne Darbar,लगाया हनुमत ने दरबार हो रही राम की जय जय कार,balaji bhajan

लगाया हनुमत ने दरबार ,हो रही राम की जय जय कार

लगाया हनुमत ने दरबार ,हो रही राम की जय जय कार।लगाया हनुमत ने दरबार ,हो रही राम की जय जय कार। नाच नाच कर अपने भक्तों का करते कपी उद्धार। करो सब राम की जय जयकार, करो हनुमान की जय जय कारकरो सब राम की जय जयकार, करो हनुमान की जय जय कार।

कलयुग में है सबसे सांचा है बजरंगी का धाम। निकट ना आए भूत और बाधा लेते ही इनका नाम।कलयुग में है सबसे सांचा है बजरंगी का धाम। निकट ना आए भूत और बाधा लेते ही इनका नाम। बड़े-बड़े संकट यह सब के पल में दूर भगाते। रोग दोष उनको ना सताए इनकी शरण जो आते। सुखों का हनुमान आधार। सदा करते हैं बेड़ा पार

मन की अभिलाषाए पूर्ण करते हैं हनुमान। अपने दासो को दे सदा खुशियों का वरदान।मन की अभिलाषाए पूर्ण करते हैं हनुमान। अपने दासो को दे सदा खुशियों का वरदान। जो भी हनुमत की भक्ति में जीवन अपना लगाते। मनवांछित फल बालाजी के धाम से वह है पाते। लगा देते हैं परली पार, देते हैं सबको मुक्ति द्वार

लगाया हनुमत ने दरबार ,हो रही राम की जय जय कार।लगाया हनुमत ने दरबार ,हो रही राम की जय जय कार। नाच नाच कर अपने भक्तों का करते कपी उद्धार। करो सब राम की जय जयकार, करो हनुमान की जय जय कार।करो सब राम की जय जयकार, करो हनुमान की जय जय कार।

Leave a comment