कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो,
राम भजन करो हरी का भजन करो,
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो॥
यह बेटा मैंने ऐसे पाले,पाल पोस के ब्याह कराएं।यह बेटा मैंने ऐसे पाले,पाल पोस के ब्याह कराएं,
मिल गई चतुर बहुरिया, भजन करो,
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो॥
यह बाहुअल मैंने ऐसी राखी।यह बाहुअल मैंने ऐसी राखी।जैसे नैनन विच पुतरिया, भजन करो,
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो॥
ये बेटी मैंने ऐसी पाली।ये बेटी मैंने ऐसी पाली।
जैसे सोन चिरैया, भजन करो,
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो॥
या बिटिया को ब्याह कराओ।या बिटिया को ब्याह कराओ।बिटिया को मिल गए सैया, भजन करो,
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो॥
या बिटिया को मैंने लेने भेजा।या बिटिया को मैंने लेने भेजा।कहती टाइम नहीं है, भजन करो,
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो॥
यह पोते मैंने ऐसे पाले।यह पोते मैंने ऐसे पाले।
गोद उठाए खूब खिलाए,
कहते मरती नहीं हैं, भजन करो,
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो॥
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो,
राम भजन करो हरी का भजन करो,
कोई किसी का नहीं प्यारे भजन करो॥