Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mera baba bholenath mere baba bholenath,मेरे बाबा भोलेनाथ मेरे बाबा भोलेनाथ,shiv bhajan

मेरे बाबा भोलेनाथ मेरे बाबा भोलेनाथ।

नमो नमो शंकरा नमो नमो, नमो नमो शंकरा नमो नमो।नमो नमो शंकरा नमो नमो, नमो नमो शंकरा नमो नमो।

तुम्हें शिवजी कहूं महादेव कहूं ,महाकाल कहूं भोलेनाथ।तुम्हें शिवजी कहूं महादेव कहूं ,महाकाल कहूं भोलेनाथ। मुझ पर कृपा कर दो और दे दो मेरा साथ। मेरे बाबा भोलेनाथ मेरे बाबा भोलेनाथ।मेरे बाबा भोलेनाथ मेरे बाबा भोलेनाथ।

मुझ सा कोई भक्त ना होगा तुझसा कोई दातार।मुझ सा कोई भक्त ना होगा तुझसा कोई दातार। तू ही मेरा पिता है भोले तू ही मेरी माता। मान लिया अब सब कुछ तुम को थाम लो मेरा हाथ।मेरे बाबा भोलेनाथ मेरे बाबा भोलेनाथ।मेरे बाबा भोलेनाथ मेरे बाबा भोलेनाथ।

मेरे भोले के दरबार में सब लोगों का खाता। महाकाल के दरबार में सब लोगों का खाता । जिसने जैसा कर्म किया है वह वैसा फल पाता। महाकाल के दरबार में सब लोगों का खाता।

शंभू शंभू रटता जाए यह सारा संसार रे। गर शंभू सा वन ना पाए तो है सब बेकार रे।

जिसके सर पर तेरा हाथ उसको क्या डरने की बात। और ना कुछ भी मांगो बाबा मांगू तो बस तेरा साथ। करता रहूं मैं भक्ति तेरी चाहे दिन हो रात।मेरे बाबा भोलेनाथ मेरे बाबा भोलेनाथ।मेरे बाबा भोलेनाथ मेरे बाबा भोलेनाथ।

शंभू शंभू रटता जाए यह सारा संसार रे। गर शंभू सा वन ना पाए तो है सब बेकारे।

Leave a comment