तर्ज़ ( पलकों का घर तैयार सांवरे)
भाई बहन का हैं त्योहार राखी। बहनें बांधे कलाई पे प्यार राखी।भाई बहन का हैं त्योहार राखी। बहनें बांधे कलाई पे प्यार राखी।
यूं तो राखी एक पतला सा रंग बिरंगा धागा ।पर बहन ने प्यार से जिस भाई के हाथों में है बांधा।यूं तो राखी एक पतला सा रंग बिरंगा धागा ।पर बहन ने प्यार से जिस भाई के हाथों में है बांधा। मुसीबत से बचाए हर बार राखी। भाई बहन का है त्योहार राखी।
इतिहास के पन्नों में राखी तेरा नाम दिखा है। हुमायूं ने जो रक्षा की थी स्वर्ण अक्षर में लिखा है।इतिहास के पन्नों में राखी तेरा नाम दिखा है। हुमायूं ने जो रक्षा की थी स्वर्ण अक्षर में लिखा है। रक्षा करती है ये बार-बार राखी। भाई बहन का हैं त्योहार राखी।
निभाना लाज राखी की भैया बहन का मान रखना। आना दौड़ एक आवाज में इतना सम्मान रखना।निभाना लाज राखी की भैया बहन का मान रखना। आना दौड़ एक आवाज में इतना सम्मान रखना। टुटे धागे का न कभी तार राखी। भाई बहन का हैं त्योहार राखी।