Categories
विविध भजन

Jaisa Mera pihar tha pyara mujhko waisi sasural mili,जैसा मेरा पीहर था प्यारा मुझको वैसी ससुराल मिली

जैसा मेरा पीहर था प्यारा, मुझको वैसी ससुराल मिली।

जैसा मेरा पीहर था प्यारा, मुझको वैसी ससुराल मिली।जैसा मेरा पीहर था प्यारा, मुझको वैसी ससुराल मिली।


जाने कौन से मैने पुण्य किए मैने, जो दशरथ जैसे ससुर मिले। जो जो बेटी सा हमें प्यार करे कौशल्या जैसी सास मिली।जैसा मेरा पीहर था प्यारा, मुझको वैसी ससुराल मिली।


जाने कौन से मैने पुणय किये , जो भरत लक्ष्मण से देवर मिले। जो प्यार करे बहना जैसा भगनी के जैसी ननद मिली। जैसा मेरा पीहर था प्यारा, मुझको वैसी ससुराल मिली।



जाने कौन से मैने पुष्प किए जो राम के जैसे पति मिले। मुझे मान दिया सीता जैसा ऐसा मुझको परिवार मिला।जैसा मेरा पीहर था प्यारा, मुझको वैसी ससुराल मिली।

Leave a comment