Categories
विविध भजन

Aadat buri sudhar lo bas ho gaya bhajan,आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन

आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन

आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन ॥आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन ॥



आऐ हो तुम कहाँ से
जाओगे तुम जहाँ ।
इतना सा बस विचार लो बस हो गया भजन ॥आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन ॥



कोई तुमहे बुरा कहे
तुम सुन करो क्षमा ।
वाणी का स्वर संभार लो बस हो गया भजन ॥आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन ॥



नेकी सबही के साथ में
बन जाये तो करो ।
मत सिर बदी का भार लो बस हो गया भजन ॥आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन ॥



कहना है साफ साफ ये सदगुरु कबीर का ।
निज दोष को निहार लो
बस हो गया भजन ॥आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन ॥

Leave a comment