Categories
विविध भजन

Har bujurg ka Maan hona chahiye,यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए

यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए

ये अनमोल धरोहर है सम्मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।

पेड़ है बूढ़ा छाया देगा ज्ञान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।ये अनमोल धरोहर है सम्मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।

जब थी चड़ी जवानी इन पर जरा नहीं घबराते थे। मेहनत करके परिवार का सारा बोझ उठाते थे।जब थी चड़ी जवानी इन पर जरा नहीं घबराते थे। मेहनत करके परिवार का सारा बोझ उठाते थे। बोझ नहीं है बच्चों पर यह ध्यान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।

ये अनमोल धरोहर है सम्मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।

बेटी की शादी के लिए खुद बिकने को तैयार हुए। किया नाज बेटों पर ऐसा सब कुछ ऊपर वार दिएबेटी की शादी के लिए खुद बिकने को तैयार हुए। किया नाज बेटों पर ऐसा सब कुछ ऊपर वार दिए। कर्ज चुका नहीं सकते इनके ठान लेना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।

ये अनमोल धरोहर है सम्मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।

दुनिया कहती हम है तेरे बाप तो बाप ही होता है। अपने बच्चों पर दुख आए बाप कभी नहीं सोता हैदुनिया कहती हम है तेरे बाप तो बाप ही होता है। अपने बच्चों पर दुख आए बाप कभी नहीं सोता है। मां तो हर पल दुआ ही मांगे ज्ञान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।

ये अनमोल धरोहर है सम्मान होना चाहिए।यही है लक्ष्य हर बुजुर्ग का मान होना चाहिए।

Leave a comment