Categories
श्याम भजन लिरिक्स

mera hath pakad le shyam me is duniya se haar gayi,मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।

मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।

मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गईमैं इस दुनिया से हार गई।मैं इस दुनिया से हार गई।मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।

दुनियादारी मतलब की है मतलब के रिश्ते नाते। मैंने सुना तू बने सहारा जो भी तेरे दर आते।दुनियादारी मतलब की है मतलब के रिश्ते नाते। मैंने सुना तू बने सहारा जो भी तेरे दर आते। तेरी यही अदा मेरे सांवरिया भक्तों को मार गई।मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।

जिस पर कर दे नजर श्याम उसकी सोई किस्मत जागे। किया समर्पण मैंने भी और श्याम तेरे आगे।जिस पर कर दे नजर श्याम उसकी सोई किस्मत जागे। किया समर्पण मैंने भी और श्याम तेरे आगे। तेरी कृपा से लाखों भक्तों की नैया पार गई।मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।

है संसार समुंदर गहरा जीवन नाव पुरानी है। बनके मेरा खिवाईया बाबा मेरी नाव बचानी है।है संसार समुंदर गहरा जीवन नाव पुरानी है। बनके मेरा खिवाईया बाबा मेरी नाव बचानी है। सब भक्तों का बन के सहारा आजा श्याम धनी।मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।

मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।मैं इस दुनिया से हार गई।मैं इस दुनिया से हार गई।मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।मेरा हाथ पकड़ ले श्याम, मैं इस दुनिया से हार गई।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s