Categories
shadi geet

Nayi Bahu aayi gulab phool jaisi,नई बहू आई गुलाब फूल जैसी,shadi geet

नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।

नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।

सखियों ने पूछा सास रानी कैसी। बकर बकर करती बकरियों जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।

सखियों ने पूछा जेठानी रानी कैसी। खिड़की से झांके बिलायियों जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।

सखियों ने पूछा ननद रानी कैसी । गध गध घूमे बंदरिया जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।

सखियों ने पूछा देवर तेरे कैसे। गली गली घूमे हां सड़कों पर घूमें आवारा जैसे।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।

सखियों ने पूछा जेठ तेरे कैसे।लंबे और चौड़े बैल के जैसे।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।

सखियों ने पूछा सजन तेरे कैसे। सेजो मैं बैठे सनीचर जैसे।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।नई बहू आई गुलाब फूल जैसी।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s