Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jaisa bhi hu me sawre nibhana padega,जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा,shyam bhajan

जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा

तर्ज,दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम

जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा। आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा। आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।जैसा भी हूं में ओ ओ

सब हार के संसार से आया हूं द्वार पे।आया हूं द्वार पे। सरकार अपनी गोद में बिठाना पड़ेगा।आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा। आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।जैसा भी हूं में ओ ओ

सब जान के अंजान बन रहे हैं किस लिए। बन रहे हैं किस लिए। मरहम हमारे सपनों पर लगाना पड़ेगा। आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा। आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।

माधव भटक रही है जिंदगी की नाव रे।जिंदगी की नाव रे।सही रास्ते पे आपको ही लाना पड़ेगा।आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा। आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।

जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा। आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।जैसा भी हूं मैं सांवरे निभाना पड़ेगा। आया हूं दर पर मुझको भी अपनाना पड़ेगा।जैसा भी हूं में ओ ओ

Leave a comment