Categories
shadi geet

Raja chalti javan meri rukti nahi,राजा चलती जबान मेरी रुकती नहीं ससुराल वालों से मेरी पटती नहीं

राजा चलती जवान मेरी रुकती नहीं

राजा चलती जबान मेरी रुकती नहीं।ससुराल वालों से मेरी पटती नहीं।राजा चलती जबान मेरी रुकती नहीं।ससुराल वालों से मेरी पटती नहीं।

चाहे मुझे लात मारो चाहे मारो घूंसा।चाहे मुझे लात मारो चाहे मारो घूंसा।चाहे मुझे लात मारो चाहे मारो घूंसा।राजा थप्पड़ की मार मुझे लगती नही।राजा चलती जबान मेरी रुकती नहीं।ससुराल वालों से मेरी पटती नहीं।

चाहे सास समझावे चाहे ससुर समझावे।चाहे सास समझावे चाहे ससुर समझावे।चाहे सास समझावे चाहे ससुर समझावे।छोटी ननदी की बात अच्छी लगती नही।राजा चलती जबान मेरी रुकती नहीं।ससुराल वालों से मेरी पटती नहीं।

चाहे जेठ समझावे चाहे जेठानी समझावे।चाहे जेठ समझावे चाहे जेठानी समझावे।मेरे देवर से मेरी पटती नहीं।राजा चलती जबान मेरी रुकती नहीं।ससुराल वालों से मेरी पटती नहीं।

चाहे घर से निकालो चाहे मन से निकालो।चाहे घर से निकालो चाहे मन से निकालो।ससुराल के लोग आछे लगते नहीं।राजा चलती जबान मेरी रुकती नहीं।ससुराल वालों से मेरी पटती नहीं।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s