Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Der karte kyo ganpati aane me,देर करते क्यों गणपति आने में,ganesh ji bhajan

देर करते क्यों गणपति आने में

देर करते क्यों गणपति आने में
आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने में।


शुभ कारज से पहले जो भजते तुम्हें
संग रहते सदा तुम ना तजते उन्हें
तेरे जैसा ओ ओ ओ तेरे जैसा ना दाता जमाने में
आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने में।देर करते क्यों गणपति आने में
आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने में।



गौरा माता ने तुम को जन्म है दिया
भोले शंकर ने तुम को उपदेश दिया। साथ देते हो ओ ओ ओ साथ देते हो बिगड़ी बनाने मे।
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में।देर करते क्यों गणपति आने में
आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने में।



तुम जो चाहो तो पत्थर भी पारस बने। तुम जो चाहो अमावस भी पूनम बने। फूल खिलते है ओ ओ ओ फूल खिलते हैं सबके वीराने में।
आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने मे।देर करते क्यों गणपति आने में
आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने में।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s