Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Madan mohan tere upar mukadma hum chalayenge,मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे,krishna bhajan

मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे

मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे किया बरबाद हैं तुमने यही अर्जी लगायेंगे।



गये जिस दिन से गोकुल से, ना आये लौट कर मिलने। लगायी प्रीत कुबजा से, यही दावा लिखायेंगे। मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे किया बरबाद हैं तुमने यही अर्जी लगायेंगे।



द्वारिका पुरी में जाकर के, महल सोने के बनवाये। हजारों रानियां ब्याही, यही दावा लिखायेंगे ।मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे किया बरबाद हैं तुमने यही अर्जी लगायेंगे।



वकीलों की अदालत में, कसम गीता की खायेंगे। कि तुम अपनी सुनाओगे, कि हम अपनी सुनायेंगे। मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे किया बरबाद हैं तुमने यही अर्जी लगायेंगे।



आमने सामने दोनों खड़े होंगे अदालत में। अगर तुम धोखा जो दोगे, बड़े जज को बुलायेंगे। मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे किया बरबाद हैं तुमने यही अर्जी लगायेंगे।



रजिस्टर हाथ में होगा, मजिस्ट्रेट सामने होगा।
अगर हम जीत जायेंगे, नीलामी हम करायेंगे
मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे किया बरबाद हैं तुमने यही अर्जी लगायेंगे।

Leave a comment