Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam tumhare daas pukare sun Lena,श्याम तुम्हारे दास पुकारे सुन लेना,shyam bhajan

श्याम तुम्हारे दास पुकारे, सुन लेना,



तर्ज- दिल दीवाना बिन सजना के

श्याम तुम्हारे दास पुकारे, सुन लेना, मेरी अर्जी है चरणों में, रख लेना।

दुनिया मांगे सोना चांदी, मुझे जरुरत तेरी ।
श्याम तुम्हारे दास पुकारे, सुन लेना, मेरी अर्जी है चरणों में, रख लेना।ये पगला है समझाने से, समझे ना।



दुनिया मांगे सोना चांदी, मुझे जरुरत तेरी, द्वार खड़ा हूँ तेरे बाबा, झोली भर दो मेरी, मन मेरा ये कहीं ओर अब, लागे ना, ये तेरा है समझाने से, समझे ना, ये पगला है समझाने से, समझे ना।

जग को भाए झूठे रिश्ते, झूठी माया सारी,
मैं भी था उन सब लोगों में, आँख खुली अब मेरी, बिन मांगे सबकुछ मिल जाता,क्या कहना, मेरी अर्जी है चरणों में, रख लेना, मेरी अर्जी है चरणों में, रख लेना।



सब से हारा दास तुम्हारा, बन बैठा हूँ तेरा, दुःख के सागर भरे हुए है, तुझ बिन कौन है मेरा, आस लगाए दर पे आए, सुन लेना, मेरी अर्जी है चरणों में, रख लेना, मेरी अर्जी है चरणों में, रख लेना।

लाज रखी है हरदम मेरी, कभी ना करते देरी,
मैं हूँ तुम्हारा दास दयालु, मुझे जरुरत तेरी,
भगवत’ स्वांस है जबतक, श्याम को भज लेना, ये तेरा है समझाने से, समझे ना, ये पगला है समझाने से, समझे ना।



श्याम तुम्हारे दास पुकारे, सुन लेना, मेरी अर्जी है चरणों में, रख लेना।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s