Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Deewane chale khatu dham ko,दीवाने चले खाटू धाम को,shyam bhajan

दीवाने चले खाटू धाम को।

लेकर हाथों में बाबा का निशान, खाटू वाला हमारी पहचान दीवाने चले खाटू धाम को। दीवाने चले खाटू धाम को।दीवाने चले खाटू धाम को।लेकर हाथों में बाबा का निशान, खाटू वाला हमारी पहचान। दीवाने चले खाटू धाम को।

झूम झूम के नाचते गाते चले हैं श्याम दीवाने। भरेंगे खाली झोली बाबा दर्शन बाबा का है पाने।झूम झूम के नाचते गाते चले हैं श्याम दीवाने। भरेंगे खाली झोली बाबा दर्शन बाबा का है पाने। प्यारा लगता है बाबा का निशान,खाटू वाला हमारी पहचान। दीवाने चले खाटू धाम को।

खाटू की माटी में भक्तों जिसने शीश झुकाया। खाटू वाले श्याम धनी ने उसका भाग जगाया।खाटू की माटी में भक्तों जिसने शीश झुकाया। खाटू वाले श्याम धनी ने उसका भाग जगाया। यहां बनते हैं बिगड़े काम,खाटू वाला हमारी पहचान। दीवाने चले खाटू धाम को

अंबाला से ले निशान खाटू नगरी वह आए। गाती चलेगी कीर्तन बाबा का संग कोमल गौरी को लाएअंबाला से ले निशान खाटू नगरी वह आए। गाती चलेगी कीर्तन बाबा का संग कोमल गौरी को लाए। मन में दर्शन के लिए अरमान,खाटू वाला हमारी पहचान। दीवाने चले खाटू धाम को।

लेकर हाथों में बाबा का निशान, खाटू वाला हमारी पहचान। दीवाने चले खाटू धाम को। दीवाने चले खाटू धाम को।दीवाने चले खाटू धाम को।लेकर हाथों में बाबा का निशान, खाटू वाला हमारी पहचान। दीवाने चले खाटू धाम को।

Leave a comment