Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Phool bagiya me sun mere ravan chota sa bandar aaya hai,फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है,balaji bhajan

फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।

फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।




सिर पर मुकुट गले में माला, हाथ मुंदरिया लाया है।फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।




लाल लंगोटा हाथ में सोटा, देखन में बड़ा प्यारा है।फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।




कौन का पुत्र कौन का सेवक, किसके कारण आया है।फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।




अंजनी का पुत्र राम का सेवक, सिया जी के कारण आया है।फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।




फल खाए और बाग उजाड़े, देखन में बड़ा प्यारा है।फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।




तुलसीदास आस रघुवर की, हरि चरण चित लाया है।फूल बगिया में सुन मेरे रावण छोटा सा बंदर आया है ।।

Leave a comment