Categories
रानीसती दादी भजन लीरिक्स

Dadi tere charno se lipat jaau dhool ban ke,दादी तेरे चरणों से लिपट जाऊँ धूल बन के,dadi bhajan

दादी तेरे चरणों से लिपट जाऊँ धूल बन के,

दादी तेरे चरणों से लिपट जाऊँ धूल बन के,
तेरे चरणों को छू लू माँ, जवा का फूल बन के,
दादी तेरे चरणों से लिपट जाऊँ धूल बन के,



किस्मत से इन फूलो को माँ सेवा तेरी मिली है,
देख तेरे चरणों को छू कर हर इक कली खिली है,आज तेरे स्वागत में ओ दादी मैं बिछाऊं पलके,तेरे चरणों को छू लू माँ ज्वा का फूल बन के,



लाल लाल है दादी मेरी लाल है फूल ज्वा का,
अभिषेक करने का हमको आज मिला है मौका,
दादी तेरे कीर्तन में के नाचू मैं तो मोर बन के,
तेरे चरणों को छू लू माँ ज्वा का फूल बन के,



लाल ज्वा फूलो में दादी भगतो का है प्यार भरा,
बड़े प्रेम से लाये है माँ करले न स्वीकार जरा,
सौरव मधुकर भी फूल तेरे अंचल के,
तेरे चरणों को छू लू माँ ज्वा का फूल बन के,

दादी तेरे चरणों से लिपट जाऊँ धूल बन के,
तेरे चरणों को छू लू माँ, जवा का फूल बन के,
दादी तेरे चरणों से लिपट जाऊँ धूल बन के,

Leave a comment