Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Shree ram se mera bhi rishta hanuman tumhare jaisa ho,श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो,balaji bhajan

श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।

जय जय जय श्री राम, जय जय जय श्री राम जय जय जय श्री राम, जय जय जय श्री राम।जय जय जय श्री राम, जय जय जय श्री राम।

श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।हनुमान तुम्हारे जैसा हो।हनुमान तुम्हारे जैसा हो।श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।

तुम गर्व से सबको कहते हो तुम सियाराम के सेवक हो। गर इसको कहे अभिमान तो फिर अभिमान तुम्हारे जैसा हो।श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।

दिन-रात जपूं सुबह-शाम जपूं, में आठों प्रहर प्रभु राम जपूं।मेरे भी लबों पर रघुवर का गुणगान तुम्हारे जैसा हो। श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।

तुम जिनके मन में रहते हो उन्हें मेरे मन की कह देना। सोनू का भी प्रभु चरणों में स्थान तुम्हारे जैसा हो। श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।श्रीराम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s