Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Janme anjani ke Ghar mahabali,चैत्र पूर्णिमा के दिन जन्मे अंजनी के घर महाबली,balaji bhajan

चैत्र पूर्णिमा के दिन जन्मे अंजनी के घर महाबली।

अंजनी के लाल की जय बोलो हनुमान की। अंजनी के लाल की जय बोलो हनुमान की।

चैत्र पूर्णिमा के दिन जन्मे अंजनी के घर महाबली। सारे देव और मुनि जन बोले जय जय जय बजरंगबली।चैत्र पूर्णिमा के दिन जन्मे अंजनी के घर महाबली। सारे देव और मुनि जन बोले जय जय जय बजरंगबली।

रावण का उत्पाद देख जब भोलेनाथ ने लीला रची। शिव अवतारी बने महाबिरा हृदय बसाए सियापति।रावण का उत्पाद देख जब भोलेनाथ ने लीला रची। शिव अवतारी बने महाबिरा हृदय बसाए सियापति। श्रीराम की खातिर जिसने सोने की लंका बना डाली।सारे देव और मुनि जन बोले जय जय जय बजरंगबली।सारे देव और मुनि जन बोले जय जय जय बजरंगबली।

भूख लगी तो देखकर सूरज फल उसको था मान लिया। लाल लाल सूरज का गोला लेकर मुख में डाल लियाभूख लगी तो देखकर सूरज फल उसको था मान लिया। लाल लाल सूरज का गोला लेकर मुख में डाल लिया। ऐसी अचरज भरी कथाएं गूंजे घर मंदिर और गली। सारे देव और मुनि जन बोले जय जय जय बजरंगबली।सारे देव और मुनि जन बोले जय जय जय बजरंगबली।

जन्म उत्सव के दिन मंदिर में लगती भीड़ बहुत भारी। गोंद के लड्डू ताल में लेकर दर पर खड़ी दुनिया सारी।जन्म उत्सव के दिन मंदिर में लगती भीड़ बहुत भारी। गोंद के लड्डू ताल में लेकर दर पर खड़ी दुनिया सारी। बजरंग की भक्ति से मेहरा पल में चिंता सबकी टली। सारे देव और मुनि जन बोले जय जय जय बजरंगबली।सारे देव और मुनि जन बोले जय जय जय बजरंगबली।

Leave a comment