Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Salasar Inka dham kare hai ye to sabke bigde kaam,करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम,balaji bhajan

करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।

तर्ज, कन्हैया ले चल परली पार

दोहा,जिनके दर पर जाने से बन जाते हैं बिगड़े काम। भक्तों के रखवाले हैं सालासर इनका धाम।

करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम। कलयुग का यह देव बड़ा सालासर इनका धाम।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।

बालाजी है भोले भाले, अपने भक्तों के रखवाले मां अंजनी के लाल कहाये, संकट पल में दूर भगाए।सेवक ये श्री राम के प्यारे, तूं जपले इन का नाम।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।

करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम। कलयुग का यह देव बड़ा सालासर इनका धाम।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।

घर-घर होती इनकी पूजा, इनसे बड़ा ना देव दूजा। शनि भी इनकी शरण में आए, मंगल का जो पाठ कराए। संकट कटे मिटे सब पीरा, जप ले प्यारे नाम। करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।

करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम। कलयुग का यह देव बड़ा सालासर इनका धाम।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।

सतयुग में भी इनकी चर्चा। त्रेता युग में दिया है पर्चा। द्वापर युग में ध्वजा लहराई। कृष्ण संग हनुमान गोसाई। ऐसे वीर शिरोमणि को मेरा, बारंबार प्रणाम ।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।

करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम। कलयुग का यह देव बड़ा सालासर इनका धाम।करे हैं यह तो सब के बिगड़े काम।

Leave a comment