Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Kaisa rang rangila ho ram hanuman tera,कैसा रंग रंगीला हो राम हनुमान तेरा,balaji bhajan

कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।

कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमातेरा।हनुमान तेरा।हनुमान तेरा।कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।

एक दिन अवध पूरी में आए। खुद नाचे और राम नचाय। वो तो बड़ा रसीला हो,राम हनुमान तेरा।कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।

राम नाम का बाजे डंका। जा फूकि रावण की लंका। वह तो बड़ा है हठीला हो राम हनुमान तेरा।कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।

लंका बीच लंकिनी मारी। डर कर भागे सब नर नारी। करी ऐसी लीला हो राम हनुमान तेरा। कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।

सब दुश्मन के बीच दहाड़े। फल खाए और बाग उजड़े। करे नक्शा ढीला हो राम हनुमान तेरा। कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।

कृष्णा लाल गजब कर डाला। बजरंग बाला तेरा खेल निराला। करा छंद कटीला हो राम हनुमान तेरा। कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।कैसा रंग रंगीला हो, राम हनुमान तेरा।

Leave a comment