Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Jay bajrang bali tod do dushman ki nali,जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली,balaji bhajan

जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।

लंका में जैसे डंका बजाय, मचा दी है पल में खलबली। जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।

संकट मोचन नाम तिहारो, गदा घुमा के दुश्मपछाड़ों।संकट मोचन नाम तिहारो, गदा घुमा के दुश्मन पछाड़ों।गदर मचा दो गदा से अपनी दुश्मन भागे गली गलीजय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।

केसरी नंदन बजरंग बाला, जग में तुम्हारा है बोलबाला अंजनी के लाला हल्ला मचा दो तुम्हारे आगे किसी की ना चली। जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।

जैसे परिमेय लंका जलाई। सिंघिका को रहे पठायी। श्री राम के राज दुलारे जय हो तुम्हारी बजरंगबली। जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।

कलयुग में ददा हो रहा घोटाला। कर दो पापियों का मुंह काला। संकट मोचन संकट टारो कर दो जग की भली भली।जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।जय जय जय बजरंगबली तोड़ दे दुश्मन की नली।

Leave a comment