Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Aisi puch ghumayi baba ne lankapuri ghabrayi re,ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने अरे लंकापुरी घबराई रे आया राम दुलारा,balaji bhajan

ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने ,अरे लंकापुरी घबराई रे आया राम दुलारा

ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने, ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने ,अरे लंकापुरी घबराई रे आया राम दुलारा राम दुलारा वह तो सीता जी का प्यारा। आया राम दुलारा।

सोने की लंका राख में मिल गई। अरे रावण को चिंता सताए रे,आया राम दुलारा।ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने, ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने ,अरे लंकापुरी घबराई रे आया राम दुलारा।

जब देखा राम नाम तुलसी को। विभीषण की कुटिया बचाई रे आया राम दुलारा।ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने, ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने ,अरे लंकापुरी घबराई रे आया राम दुलारा।

फूंक फांक मैया ढिंग आए। सीया बड़ी हरसाई रे आया राम दुलारा।ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने, ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने ,अरे लंकापुरी घबराई रे आया राम दुलारा।

मंद मुस्काए सिया उठ बोली। तुम तो अजर अमर कहलाए रे आया राम दुलारा। ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने, ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने ,अरे लंकापुरी घबराई रे आया राम दुलारा।

लेकर खबरिया सिया जी की आए। बाबा ने राम जी की व्यथा सुनाई रे आया राम दुलारा।ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने, ऐसी पूछ घुमाई बाबा ने ,अरे लंकापुरी घबराई रे आया राम दुलारा।

Leave a comment