Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Jaise jaise bhakt chalaye,जैसे-जैसे भक्त चलाए वैसे चले भगवान,balaji bhajan

जैसे-जैसे भक्त चलाए वैसे चले भगवान

जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियारामजय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।

जैसे-जैसे भक्त चलाए वैसे चले भगवान। ना हो भरोसा देख लो भैया राम भक्त हनुमान। कपि जी जब जो चाहे, राम जी से वही कराएकपि जी जब जो चाहे, राम जी से वही कराए।

जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।

हनुमान जो बात कहे वह राम जी सदा निभाते हैं। भक्तजनों के काज राम से हनुमत पूर्ण कराते है। बिना भक्त भगवान का कोई न जग में नाम।ना हो भरोसा देख लो भैया राम भक्त हनुमान। कपि जी जब जो चाहे, राम जी से वही कराए।कपि जी जब जो चाहे, राम जी से वही कराए।

जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।

राम को जब है राजा शकुंत पर बड़ा ही क्रोध है आया। राम के क्रोध से जब हनुमत ने उस राजा को बचाया। भक्तजनों की बात मानते सदा यहां भगवान। ना हो भरोसा देख लो भैया राम भक्त हनुमान। कपि जी जब जो चाहे, राम जी से वही कराए।कपि जी जब जो चाहे, राम जी से वही कराए।

जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।

हनुमान जी के सेवक से राम सदा हरसाते है। हनुमत के भक्तों पर आनंद मंगल वह बरसाते हैं। साधक को मिले यहां भगवान से शुभकारी वरदान। ना हो भरोसा देख लो भैया राम भक्त हनुमान। कपि जी जब जो चाहे, राम जी से वही कराए।कपि जी जब जो चाहे, राम जी से वही कराए।

जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।जय सियाराम जय जय सियाराम, जय बजरंगी जय सियाराम।

Leave a comment