Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ringas se paidal jaau baba ke darshan paau,रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं,shyam bhajan

रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं

रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।

हारे का बने सहारा जो, देवों में देव है न्यारा जो। मैं तो उसका ध्वज चढ़ाऊं,बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।

यह श्याम बड़ा अलबेला है, मेरा तो यही अकेला है मैं तो जाकर भोग लगाऊ, बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।

है सच्चा पालनहार यही, करी भक्तों पर उपकार यही। मैं तो इसकी ज्योत जगाऊं, बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।

मेरा सांवरिया सरकार नहीं।तो नेकपुरिया कलाकार नही। मैं तो इसकी महिमा गांऊं,बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।रिंग्स से पैदल जाऊं बाबा के दर्शन पाऊं।

Leave a comment