Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Koi to laya kangan payal koi sone ka haar,कोई तो लाया कंगन पायल कोई सोने का हार,durga bhajan

कोई तो लाया कंगन पायल कोई सोने का हार

कोई तो लाया कंगन पायल कोई सोने का हार। में श्रद्धा के फूल हूं लाया कर लो मां स्वीकार। तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।

ऊंची तेरी शान है माता ऊंचा रुतबा तेरा है। तुझको क्या मैं दे सकता हूं क्या वजूद मेरा है। छोटी सी इस भेंट में मैया छुपा है मेरा प्यार।में श्रद्धा के फूल हूं लाया कर लो मां स्वीकार। तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।

थोड़ा लेकर ज्यादा देना तेरी रीत निराली मां। सबपर कर दी मेहर तू मैया तू है महरो वाली मां ना चढ़ाऊं सोना चांदी ना करूं अहंकार। में श्रद्धा के फूल हूं लाया कर लो मां स्वीकार। तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।

बड़े-बड़े जो दानी देखे तेरे दर पर आते हैं। भरते हैं जो तेरे भंडारे तुझसे ही मांग कर खाते हैं। झूठ दिखावा तेरे दर पे करना है बेकार। में श्रद्धा के फूल हूं लाया कर लो मां स्वीकार। तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।

तेरी दया से ही मेरी माता चलते सिक्के खोटे हैं। लक्खा वही बुलंद तो रहते लाल तो जिनके छोटे हैं सागर तुझको नमन है करता मैया बारंबारमें श्रद्धा के फूल हूं लाया कर लो मां स्वीकार। तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।तेरी भी शान बढ़ जाएगी, मेरा भी मान रह जाएगा।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s