Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Krodh me kali ban gayi re shankar ki dulhaniya,क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया,durga bhajan

क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।

क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया। शंकर की दुल्हनिया भोले बाबा की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।

लाल-लाल आंखों में है काला काला सुरमा। क्रोध में जटा बिखरा लाई रे शंकर की दुल्हनिया। क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।

लाल-लाल लंबी लंबी जीभ है निकालें। डगमग धरती कर गई रे शंकर की दुल्हनिया। क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।

असुरों को मार-मार मुंड ले आई। मुंडो की माला पहन लेई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।

मार मार असुरों को हाथ ले आई। हाथों में कंगन पहन लेई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।

मार-मार असुरों का लहू ले आई। खून से खप्पर भर लेई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।

सुमर सुमर मैया तेरा यह गाये। देवों के संकट हर लेई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।क्रोध में काली बन गई रे शंकर की दुल्हनिया।

Leave a comment