Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Mandir me jali hai ma ki Jyoti lagao ma ka jaykara,मंदिर में जली है मां की ज्योति लगाओ मां का जयकारा,durga bhajan

मंदिर में जली है मां की ज्योति लगाओ मां का जयकारा।

मंदिर में जली है मां की ज्योति लगाओ मां का जयकारा।

मंदिर में मैया का दीपक जलाया,
हां फूलों से दरबार सजाया रोशन हुआ जग सारा,मंदिर में जली है माँ की ज्योति लगाओ माँ का जयकारा।



मंदिर में माँ के शीश झुकाए,
मन की मुरादे माँ से पाए खोला है माँ ने भंडारा,
मंदिर में जली है माँ की ज्योति लगाओ माँ का जयकारा।



मंदिर में माँ के दर्शन पा लो,
झूमो नाचो खुशियां मनालो समय मिले ना दोबारा,
मंदिर में जली है माँ की ज्योति लगाओ माँ का जयकारा।



भक्तों पर है माँ बलिहारी,
माँ की महिमा बड़ी निराली जाग है संसार सारा,
मंदिर में जली है माँ की ज्योति लगाओ माँ का जयकारा।



मैया सब पर कृपा बनाये,
रोती हुई तकदीर बनाये चमका है किस्मत का तारा,
मंदिर में जली है माँ की ज्योति लगाओ माँ का जयकारा।

Leave a comment