Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu wale teri mahfil,ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल हमें रास आ गई,shyam bhajan

ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,

ऐ म्हारे दिल में बसे हो श्यामा,
ऐ म्हासू दूर कदे ना जाना,
हथ थाम लो बाबा जी,
ऐ म्हारे दिल में बसे हो श्यामा,
ऐ म्हासू दूर कदे ना जाना,
हथ थाम लो बाबा जी।



ओ हम श्याम दीवाने,
खाटू नगरी भा गई,
हम श्याम दीवाने,
खाटू नगरी भा गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ हम श्याम दीवाने,
मेरे श्यामा मेरे श्यामा।



अरे बड़े हैं दानी दुनिया में,
मेरे श्याम के जैसा कोई नहीं,
दान दिया इसने सबको,
श्री कृष्णा को भी छोड़ा नहीं,
श्री कृष्णा को भी छोड़ा नहीं,
अरे बड़े हैं दानी दुनिया में,
मेरे श्याम के जैसा कोई नहीं,
दान दिया इसने सबको,
श्री कृष्णा को भी छोड़ा नहीं,
श्री कृष्णा को भी छोड़ा नहीं,
इसीलिये श्याम तेरी मस्ती छा गई,
इसीलिये श्याम तेरी मस्ती छा गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ हम श्याम दीवाने,
मेरे श्यामा मेरे श्यामा।



खाटू में जिसका बसेरा है,
वो श्याम बाबा मेरा है,
श्याम तेरी महफ़िल में गूंजे,
श्याम बाबा मेरा है,
खाटू में जिसका बसेरा है,
वो श्याम बाबा मेरा है,
श्याम तेरी महफ़िल में गूंजे,
श्याम बाबा मेरा है,
श्याम भक्तों पे तेरी,
बाबा कृपा छा गई,
श्याम भक्तों पे तेरी,
बाबा कृपा छा गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ हम श्याम दीवाने,
मेरे श्यामा मेरे श्यामा।



अरे जीत के साथी हैं बड़े,
हारे का केवल श्याम ही,
कुछ नहीं लेता भक्तों से,
बोलो जय श्री श्याम ही,
अरे जीत के साथी हैं बड़े,
हारे का केवल श्याम ही,
कुछ नहीं लेता भक्तों से,
बोलो जय श्री श्याम ही,
दीपक शर्मा को,
तेरी याद आ गई,
दीपक शर्मा को,
तेरी याद आ गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ हम श्याम दीवाने,
मेरे श्यामा मेरे श्यामा।



ओ हम श्याम दीवाने,
खाटू नगरी भा गई,
हम श्याम दीवाने,
खाटू नगरी भा गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ खाटू वाले तेरी महफ़िल,
हमें रास आ गई,
ओ हम श्याम दीवाने,
मेरे श्यामा मेरे श्यामा।
ऐ म्हारे दिल में बसे हो श्यामा,
ऐ म्हासू दूर कदे ना जाना,
हथ थाम लो बाबा जी,
ऐ म्हारे दिल में बसे हो श्यामा,
ऐ म्हासू दूर कदे ना जाना,
हथ थाम लो बाबा जी।

Leave a comment