Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Kaisa hai ma ka dwar,देखो नजारा जाकर के तुम भी कैसा है मां का द्वार,durga bhajan

मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम।

मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम। देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।ऊंचे शिखर पे मैया है बैठी, चरणों में गंगा की धारदेखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।

मैया के मंदिर में लंबी कतारें। बैठी भवन में मां सबको निहारे। बैठी भवन में मां सबको निहारे।सबकी जुबां पे मां का जयकारा गूंज रहा दरबार। देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।

मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम।मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम।

सोने का छत्र कोई चढ़ाये, अश्वन की धारा कोई बहाए। अश्वन की धारा कोई बहाए।मां की नजर में सारे ही बच्चे सब है एक समान। देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।

मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम।मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम।

ममतामई मां ममता लुटाये, भक्तों के बिगड़े काम बनाए। भक्तों के बिगड़े काम बनाए। करले भरोसा मैया पर तू भी। हो जायेगा भव पार।देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार।

मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम।मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम।

Leave a comment