गऊ चराने में शर्म करे और कुत्ता घुमावे शान से। नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।
गऊ के दूध में लेते दवाई लड़का पैदा होने की। गौ सेवा का जिकर चले तो आदत रोना रोने की।ये क्या सीखा गीता से और क्या सीखा भगवान से।नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।
गऊ चराने में शर्म करे और कुत्ता घुमावे शान से। नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।
बेशक कुत्ता वफादार कई नसले पाली जाती है। कुत्ते से कंगाली घर में रोग बीमारी आती है। ना जाने क्यों करें मोहब्बत लोग बड़े अरमान से। नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।
गऊ चराने में शर्म करे और कुत्ता घुमावे शान से। नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।
कुत्ता पालो सॉक्से पालो गौओ को भी चलाया करो। हर युग में गऊ पूजी जाती इतना ध्यान लगाया करो। गौ सेवा से इतना पुण्य जितना गंगा स्नान से।नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।
गऊ चराने में शर्म करे और कुत्ता घुमावे शान से। नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।
गऊ पूजनीय ना होती तो कृष्ण गऊ चराते ना।गौ पुत्तर को अपनी सवारी भोलेनाथ बनाते ना।कमल सिंह सौ सबसे अच्छी गौ होती जहान में।नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।
गऊ चराने में शर्म करे और कुत्ता घुमावे शान से। नंदलाला भी रूठे रहते ऐसे हर इंसान से।