Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

radha naam japa kar bande kaam yahi bas aayega,राधा नाम जपा कर बंदे काम यही बस आएगा,radha rani bhajan

राधा नाम जपा कर बंदे काम यही बस आएगा

राधा नाम जपा कर बंदे काम यही बस आएगा।अटल विजय होगी तेरी तूं सांवरिया को पाएगा।

इस जग के झूठे चक्कर में क्यों फिरता मारा मारा। अंत समय कोई काम ना आवे चाहे हो जितना प्यारा।राधे नाम का अमृत पी तूं और ना कुछ ले जायेगा।अटल विजय होगी तेरी तूं सांवरिया को पाएगा।

राधा नाम जपा कर बंदे काम यही बस आएगा।अटल विजय होगी तेरी तूं सांवरिया को पाएगा।

अपनी सांसों की माला में राधे राधे गाया कर। आठो याम इसी अमृत की धारा में तू नहाया कर। श्री चरणों में अर्पण हो जा नहीं तो धोखा खाएगा। अटल विजय होगी तेरी तूं सांवरिया को पाएगा।

राधा नाम जपा कर बंदे काम यही बस आएगा।अटल विजय होगी तेरी तूं सांवरिया को पाएगा।

अपने भक्तों पर करुणामई इतनी कृपा कर देना। जो भी आए द्वार तुम्हारे उसकी झोली भर देना। राधे नाम से तु धर्मेंद्र भवसागर तर जाएगा।अटल विजय होगी तेरी तूं सांवरिया को पाएगा।

राधा नाम जपा कर बंदे काम यही बस आएगा।अटल विजय होगी तेरी तूं सांवरिया को पाएगा।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s