Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kis baat ki fikar hai jab sawra khada hai,किस बात की फिक्र है जब सांवरा खड़ा है,shyam bhajan

किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,

किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है।



घट घट की जानता है,
वो हारे का सहारा,
घट घट की जानता है,
वो हारे का सहारा,
कर देता वारे न्यारे,
बाबा का दिल बड़ा है,
किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है।



पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
हे श्याम बिन ही मांगें,
हर चीज मिल रही है,
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
हे श्याम बिन ही मांगें,
हर चीज मिल रही है,
करता नही मैं कुछ भी,
सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है।



मन में ना छल कपट हो,
और श्याम नाम गाये,
मन में ना छल कपट हो,
और श्याम नाम गाये,
उस भक्त की ये खातिर,
तुफां से जा लड़ा है,
किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है।



किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है।

Leave a comment