Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu ki galiyo me,तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम खाटू की गलियों में,shyam bhajan

तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम खाटू की गलियों में।

आजा आजा श्याम मिलेगा, खाटू आजा श्याम मिलेगा

तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम खाटू की गलियों में।

जाओ जा के पुकारो जरा नाम,खाटू की गलियों में,जाओ जा के पुकारो जरा नाम,खाटू की गलियों में।



आजा आजा श्याम मिलेगा,खाटू आजा श्याम मिलेगा।



हारे का दुनिया में भक्तों,हारे का दुनिया में भक्तों,यही एक सहारा,
उसका साथ निभाया जिसने,मन से श्याम पुकारा,दुःख हर्ता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में,दुःख हर्ता मिलेगा मेरा श्याम,खाटू की गलियों में।



आजा आजा श्याम मिलेगा,खाटू आजा श्याम मिलेगा।



बच्चा बुड्ढा नर और नारी,हर कोई श्याम दीवाना,
खाटू के कण-कण में,प्यारे श्याम का है ठिकाना,
वहां रमता मिलेगा मेरा श्याम,खाटू की गलियों में,वहां रमता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में।



आजा आजा श्याम मिलेगा,खाटू आजा श्याम मिलेगा।



फागुण के मेले में आते,लाखों लाख दीवाने,
हाथों में निशान वो लेकर,मन्दिर शिखर चढ़ाने,
संग चलता मिलेगा मेरा श्याम,खाटू की गलियों में,संग चलता मिलेगा मेरा श्याम,खाटू की गलियों में।



आजा आजा श्याम मिलेगा,खाटू आजा श्याम मिलेगा।



ग्यारस को खाटू में,सारे सेवक रात जगाते,
हर्ष कहे मस्ती में,सारे अमृत रस बरसाते,
नाचे भक्तों के संग मेरा श्याम,खाटू की गलियों में,नाचे भक्तों के संग मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में।



आजा आजा श्याम मिलेगा,खाटू आजा श्याम मिलेगा।



तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम,खाटू की गलियों में,तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में,जाओ जा के पुकारो जरा नाम,खाटू की गलियों में,
जाओ जा के पुकारो जरा नाम,खाटू की गलियों में।



आजा आजा श्याम मिलेगा,खाटू आजा श्याम मिलेगा।

Leave a comment