Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Phool chadhau me bhole par phool nahi mera dil hai,फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है,shiv bhajan

फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है।

फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है।
मैं तुमसे पूछूं ऐ मेरे भोले क्या तुम्हारे काबिल हैफूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।



शीश भोले के गंगा बिराजे चंद्रमा उनके काबिल है।गले भोले के मुंडो की माला सर्प उनके काबिल है।फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है।
मैं तुमसे पूछूं ऐ मेरे भोले क्या तुम्हारे काबिल है।फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।



अंग भोले के भस्म विराजे,बाघ अंबर उनके काबिल है।हाथ भोले के डमरू विराजे,त्रिशूल उनके काबिल है।फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है।
मैं तुमसे पूछूं ऐ मेरे भोले क्या तुम्हारे काबिल है।फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।



भोग भोले का आंक धतूरा,भंगिया उनके काबिल है।संग भोले के नंदी सवारी गौरा उनके काबिल है।फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर फूल नहीं मेरा दिल है।
मैं तुमसे पूछूं ऐ मेरे भोले क्या तुम्हारे काबिल है।फूल चढ़ाऊं मैं भोले पर।

Leave a comment