Categories
राम भजन लिरिक्स

Aaj bada hi shubh din manglachar sunao re,आज बड़ा ही शुभ दिन मंगलाचार सुनाओ रे,ram bhajan

आज बड़ा ही शुभ दिन, मंगलाचार सुनाओ रे

आज बड़ा ही शुभ दिन, मंगलाचार सुनाओ रे, राम लला जन्मे है, थाल बजाओ रे, राम लला जन्में है, थाल बजाओ रे।





दशरथ के अंगना में भाई, गूंज रही किलकारी, खुशियां मना रही है देखो, आज अयोध्या सारी, राम लला के जनमदिवस पर, खुशियां मनाओ रे, राम लला जन्में है, थाल बजाओ रे।

महाराजा दशरथ को, है सबसे पहले बधाई, मात कौशल्या लेवे बलैया, फूली नहीं समाई, मिल जाए नजराना हमको, झोली फैलाओ रे, राम लला जन्में है, थाल बजाओ रे।

ऋषि मुनि आए है, अब नाम करण करने को, इतनी भीड़ लगी है देखो, पाँव नहीं धरने को, राम नाम रखा है इनका, सबको बताओ रे, राम लला जन्में है, थाल बजाओ रे।



मैया कबसे खड़े है, हमको भी दर्श करवा दे, राम लला की प्यारी सूरत, एक झलक दिखला दे, देंगे दुआएं ‘बनवारी’, ना हमसे छुपाओ रे, राम लला जन्में है, थाल बजाओ रे

आज बड़ा ही शुभ दिन, मंगलाचार सुनाओ रे, राम लला जन्मे है, थाल बजाओ रे, राम लला जन्में है, थाल बजाओ रे।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s