Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu wale de de note chapan ki mashin,खाटू वाले दे दे नोट छापण की मशीन,shyam bhajan

खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,

ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,
ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,
एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन,
अरे एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।



लाखां लाखां भक्त,
तेरा छाप रया नोट,
लाखां लाखां भक्त,
तेरा छाप रया नोट,
मेल राख्या कुणे कुणे,
बांध बांध पोट,
मेल राख्या कुणे कुणे,
बांध बांध पोट,
छूट ग्या पसीना बिका,
नोट गिण गिण,
छूट ग्या पसीना बिका,
नोट गिण गिण,
एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।



ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण, की मशीन,
ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,
एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन,
अरे एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।



ओ सुबह छापूं दोपहरी में,
थोड़ा छापूँ शाम,
ओ सुबह छापूं दोपहरी में,
थोड़ा छापूँ शाम,
रात में तकिये के नीचे,
करूं ले आराम,
रात में तकिये के नीचे,
करूं ले आराम,
नोट बाके सोऊं,
सुपणा आवे रंगीन,
एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।



ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,
ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,
एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन,
अरे एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।



दिनभर हाथ जोड़ू बाबा,
दिनभर खाऊं धोक,
दिनभर हाथ जोड़ू बाबा,
दिनभर खाऊं धोक,
ना तो मन स्वर्ग का,
ना बैकुंठ का है शौक,
ना तो मन स्वर्ग का,
ना बैकुंठ का है शौक,
हर भाषा का ज्ञान,
बाबा नोट का शौक़ीन,
अरे एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।



ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,
एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।



बनवारी के देखण,
देख जग जानेगा,
नोट तेरी महिमा की,
जग गावेगा,
दिनभर मैं डोलूँ,
दिनभर मैं बजाता डोलूं,
तेरे नाम की बीन,
दिनभर मैं बजाता डोलूं,
तेरे नाम की बीन,
अरे एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।



ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,
ओ खाटू वाले दे दे,
नोट छापण की मशीन,
एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन,
अरे एक नहीं दो नहीं,
पूरी तीन तीन।

Leave a comment