Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Saya bankar hardum mere sath chalta hai,साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है,shyam bhajan

साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है

साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है
माँ बाबुल के जैसे मेरा ध्यान रखता है।



मेरी आँख का हर एक आंसू अपने हाथ से पोछे।मेरे कल की मुझसे ज़्यादा सांवरा ही सोचे।
ऐसा है मेरा साँवरिया ऐसा है मेरा साँवरिया
बिन बोले हर कारज अपने आप करता है। मेरे दोष भूलाकर हरदम माफ़ करता है।

साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है
माँ बाबुल के जैसे मेरा ध्यान रखता है।



जब भी मुझको पड़ी ज़रूरत इक पल नहीं गंवाया। सोनू मन की पीड़ समझी छोड़ सिंहासन आया।
ऐसा है मेरा साँवरिया ऐसा है मेरा साँवरिया
छोड़ के चिंता अपने मन में ये विश्वास जगा। तेरा जीवन तुझसे बेहतर श्याम संभालेग

साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है
माँ बाबुल के जैसे मेरा ध्यान रखता है।




इसके हवाले कर के कह दे तेरा काम तू जाने। आया है आता रहेगा तेरी लाज बचाने।
ऐसा है मेरा सांवरिया ऐसा है मेरा साँवरिया।साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है
माँ बाबुल के जैसे मेरा ध्यान रखता है।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s