Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Baitha hai mera sawra bhandar kholkar,बैठा है मेरा सांवरा भंडार खोल कर,shyam bhajan

बैठा है मेरा सांवरा भंडार खोल कर

बैठा है मेरा सांवरा भंडार खोल कर। गिन कर नहीं यह दे रहा और ना ही तोल कर।गिन कर नहीं यह दे रहा और ना ही तोल कर। जैसी है जिसकी भावना उतना वह पा रहा। किस्मत में जिनके दर्शन है बस वही आ रहा । दरबार मेरे श्याम का सबको बुला रहा।

जिसने भी सच्चे भाव से इनको रिझा लिया। चरणों में मेरे श्याम के सर को झुका लिया।चरणों में मेरे श्याम के सर को झुका लिया। नजदीक उतना बाबा के जाता वह जा रहा। सूरत सलोनी आपकी आंखों में बस गई। ऐसी झलक मिली हमें दीवाना कर गई। बढ़ती रहे दीवानगी ऐसी कृपा करो। दर्शन को नैन बावरे कभी दर्शन दिया करो। भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो।

कुछ ना लगेगा आपका आ कर तो देखिए। पलके बिछाए राह में बाबा तेरे लिए। खाली पड़ा है दिल मेरा इसमें रहा करो। भक्तों की शान आप हो भक्तों का मान हो। भक्तों की जिंदगी तुम ही तन मन हो प्राण हो। तेरे इनाम की हमें मस्ती दिया करो। मिलती है प्रेमियों की संगत कभी-कभी। चढ़ती है श्याम नाम की रंगत कभी-कभी।

उन पागलों की भीड़ में बिन्नु भी एक है। माना तुम्हारे चाहने वाले अनेक है। तेरी दया का पात्र हूं हरदम दया करो।तेरे इनाम की हमें मस्ती दिया करो।

Leave a comment