Categories
राम भजन लिरिक्स

Shristi take sari raah prabhu dharti par aana kab hoga,शृष्टि तके सारी राह प्रभु धरती पर आना कब होगा,ram bhajan

शृष्टि तके सारी राह प्रभु,
धरती पर आना कब होगा,

शृष्टि तके सारी राह प्रभु,
धरती पर आना कब होगा,
इस पथ से भटकती दुनियां को,
इस पथ से भटकती दुनियां को,
प्रभु राह दिखाना क़ब होगा,
प्रभु राह दिखाना कब होगा……….


केवट आँखों में नीर भरे,
गंगा तट देखे बाट तेरी,
उस भोले भाले भक्त से फिर,
प्रभु चरण धुलाना कब होगा,
सृष्टि तके सारी राह प्रभ,
धरती पर आना कब होगा,
प्रभु राह दिखाना क़ब होगा,
प्रभु राह दिखाना कब होगा……….



बनकर अहिल्या हर पत्थर,
प्रभु राह तके बैठे बैठे,
उन जादू भरे चरणों का प्रभु,
वो स्पर्श कराना कब होगा,
सृष्टि तके सारी राह प्रभ,
धरती पर आना कब होगा,
प्रभु राह दिखाना क़ब होगा,
प्रभु राह दिखाना कब होगा……….



सरयू जो प्रभु नित करती थी,
तेरे स्पर्श पावन चरणों का,
उस बूढी हो चुकी सरयू के,
आँचल में नहाना कब होगा,
सृष्टि तके सारी राह प्रभ,
धरती पर आना कब होगा,
प्रभु राह दिखाना क़ब होगा,
प्रभु राह दिखाना कब होगा………….



है पिता आज भी दशरथ से,
पर बेटा राम सा कोई नहीं,
माँ बाप है रूप विधाता का,
आकर के बताना कब होगा,
सृष्टि तके सारी राह प्रभ,
धरती पर आना कब होगा,
प्रभु राह दिखाना क़ब होगा,
प्रभु राह दिखाना कब होगा………..



रावण से लोग है सुखी प्रभु,
है साधु संत दुखी जग में,
आकर के प्रभु लाचारों को,
दुष्टो से बचाना कब होगा,
सृष्टि तके सारी राह प्रभ,
धरती पर आना कब होगा,
प्रभु राह दिखाना क़ब होगा,
प्रभु राह दिखाना कब होगा……

Leave a comment