में तो हीरो गमादियो कचरा में, पांच पचीसों का झगड़ा में।
अगम बतावे कोई पिछम बतावे, कोई बतावे पाणी पतरा में। पांच पचीसों का झगड़ा में। में तो हीरो गमादियो कचरा में।
तीरथ बतावे कोई व्रत बतावे, कोई बतावे माला जपणा में। पांच पचीसों का झगड़ा में। में तो हीरो गमादियो कचरा में ।
ऋषि मुनि और पीर अवलिया कायागमा दी इन नखरा में। पांच पचीसों का झगड़ा में। में तो हीरो गमादियो कचरा में ।
जोगी होय जुगत नहीं जाणे, जैसे अगनि लकड़ा में । पांच पचीसों का झगड़ा में। में तो हीरो गमादियो कचरा में।
धर्मिदास जी ने हीरो लादो, जाय धर दियो हंसला में। पांच पचीसों का झगड़ा में । में तो हीरो गमादियो कचरा में ।