Categories
विविध भजन

Sakhi ye mere aaye do mehman,सखी ये मेरे दो आए मेहमान।

सखी ये मेरे दो आए मेहमान।

सखी ये मेरे दो आए मेहमान। चुन कित चुनती नही,राधेश्याम।

सखी ये मने ठाए तराजू बाट। पड़ोसन के पास गई, राधेश्यामसखी ये मेरे दो आए मेहमान। चुन कित चुनती नही,राधेश्याम।

ये कमला दे दे चुन उधार,चुन बेबे म्हारे भी नहीं, राधेश्याम ।सखी ये मेरे दो आए मेहमान। चुन कित चुनती नही,राधेश्याम।

सखी ये ओबरे में बिछाली खाट। सोड मने ओढ़ लाई, राधेश्याम ।सखी ये मेरे दो आए मेहमान। चुन कित चुनती नही,राधेश्याम।

सजन मेरे चढ़ग्या सांचे ताप। मारण का ढंग होग्या, राधेश्याम।सखी ये मेरे दो आए मेहमान। चुन कित चुनती नही,राधेश्याम।

सखी ये डाक्टर ने पकड़या हाथ। बीमारी कुछ भी नहीं, राधेश्याम सखी ये मेरे दो आए मेहमान। चुन कित चुनती नही,राधेश्याम।

सखी हे जब घर के खोले किवाड़।बटेऊ म्हारे जाय लिए, राधेश्याम।सखी ये मेरे दो आए मेहमान। चुन कित चुनती नही,राधेश्याम।

Leave a comment