हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।
हे मने बटलि ते पाणी मांगया उने बैठी ने नाड हिलाई।हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।
हे मने छोटली ते रोटी मांगी उने घर घर हंडनी बताई।हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।
मने अपना बूढ़ा बुलाया उने धोरे बैठ समझाया। हो तु तो बासी कुसि खाइए पर बाहर ने हलवा बताइए।हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।
हे मने अपनी बेटी बुलाई, मने छाती ला समझाई। हे बेटी फाटे कुटे पहेरिए,पर बिना बुलाई मत आइए।हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।
हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।हे री मेरी राम रटन की माला बहुओं ने तोड़ गिराई।