Categories
विविध भजन

Lutgi o bhole baba lutgi jindgani bhul me lutgi,लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी जिंदगानी भूल में लुटगी।

लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी। जिंदगानी भूल में लुटगी।

लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी। जिंदगानी भूल में लुटगी।लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी। जिंदगानी भूल में लुटगी।

आंख देई थी बाबा दुनिया देखन ने।सुरमा स्याहियां में बड़गी।जिंदगानी भूल में लुटगी।लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी। जिंदगानी भूल में लुटगी।

कान दिए थे बाबा ज्ञान सुनन ने। बहरी होकर बैठगी।जिंदगानी भूल में लुटगी।लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी। जिंदगानी भूल में लुटगी।

जीभ दई थी बाबा राम रटन ने। चुगली चाटी में बढ़गी।जिंदगानी भूल में लुटगी।लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी। जिंदगानी भूल में लुटगी।

हाथ दिए थे बाबा दान करन ने। कर लिए मुट्ठी भींच दी।जिंदगानी भूल में लुटगी।लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी। जिंदगानी भूल में लुटगी।

पैर दिए थे बाबा तीरथ करण को। तालां में एड़ी घिसगी।जिंदगानी भूल में लुटगी।लुटगी ओ भोले बाबा लूटगी। जिंदगानी भूल में लुटगी।

Leave a comment