Categories
विविध भजन

Char char to Mane bete jaye beti jayi Mane ek,चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

बड़डा ये बेटा मेरा वकील बन गया।दूजा बंग्या थानेदार,बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

तीजा ए बेटा मेरा डॉक्टर बन गया। चौथा बना ए जमीदार,बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

बेटी तो मेरी सासरे चली गई। मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

पहला फोन वकील धोरे कर दिया।मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

मां मेरी मैं क्यों कर आऊं। फाइलों की लगी है कतार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

दूसरा फोन थानेदार धोरे लाया। मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

मां मेरी मैं क्यों कर आऊं। चोरों ने मचाया हाहाकार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

तीसरा फोन मैंने डॉक्टर को लगाया। मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

मां मेरी मैं क्यों कर आऊं। मरीजों की लग रही लाइन, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

चौथा फोन जमीदार को लगाया।मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

मां मेरी मैं क्यों कर आऊं। खेतों में कट रही धान, बुढ़ापे का सहारा नहीं।मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

पांचवा फोन मेंने बेटी को लगाया।मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

बेटी तो मेरी भाजी भाजी आई। दो दर्जन बां केले ले आई। आंख्या का पूछा नीर, बुढ़ापे का सहारा नहीं।चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

बेटा ते माने निखडू प्याया,बेटी ने पिलाया खाटा सीत,बुढ़ापे का सहारा नहीं। निखडू तो मेरे काम ना आया, आया खाटा सीत, बुढ़ापे का सहारा बनी।

चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं।

Leave a comment