Categories
विविध भजन

Tumhi mere bhagwan tumhi meri pooja tumhi prerna ho,तुम्ही मेरे भगवान तुम्ही मेरी पूजा तुम्ही प्रेरणा हो,

तुम्ही मेरे भगवान तुम्ही मेरी पूजा तुम्ही प्रेरणा हो,

तुम्ही मेरे भगवान तुम्ही मेरी पूजा तुम्ही प्रेरणा हो,तुम्ही प्रेरणा हो,

तुम्ही मेरी नैनों की ज्योति प्रभुजी, तुम ही मेरी नैया तुम ही हो खिवाइया।कुछ तो बता दो की तुम कहा हो,तुम्ही प्राण हो मेरे तुम्ही चेतना हो।

तुम्ही मेरे भगवान तुम्ही मेरी पूजा तुम्ही प्रेरणा हो,तुम्ही प्रेरणा हो,

तुम ही जिंदगी हो तुम ही दिल की धड़कन, तुम ही साज हो प्रभुजी तुम ही सुर की सरगम तुम ही तो बसे हो मेरी धड़कनों में प्रभु जी, तुम ही गीत हो मेरी तुम ही बंदना हो।

तुम्ही मेरे भगवान तुम्ही मेरी पूजा तुम्ही प्रेरणा हो,तुम्ही प्रेरणा हो,

खिले फूल मन के जो तुम मुस्कुरा दो। आ जाए निंदिया जो लोरी सुना दो। बस एक बार प्रभु जी तुम भी तो कह दो। तुम ही भक्त मेरे तुम ही लाडले हो।

तुम्ही मेरे भगवान तुम्ही मेरी पूजा तुम्ही प्रेरणा हो,तुम्ही प्रेरणा हो,

Leave a comment