जायेगा जब यहाँ से ,कुछ भी ना पास होगा
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिवास होगा।
रह जायेगे तड़फते परिवार वाले तेरे
यमदूत ले पकड़ के, डोलेगे घेरे घेरे
पिटेगा अपनी छाती, कुनवा रिरास होगा …..
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिवास होगा।जायेगा जब यहाँ से ,कुछ भी ना पास होगा
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिवास होगा।
चिन चिन लकड़ीयो में ,रख देगे तेरे वदन को
ले जायेगा झपट के ,हरिजन तेरे कफन को
फिर देगा आग तुझमे ,बेटा जो खास होगा ……
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिवास होगा।
जायेगा जब यहाँ से ,कुछ भी ना पास होगा
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिवास होगा।
सोने सी तेरी काया जलकर के राख होगी
मिटी में मिले मिटी इसकी ना खाक होगी
दुनियाँ से घर अलैदा ,मरघट का बास होगा,
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिवास होगा।
जायेगा जब यहाँ से ,कुछ भी ना पास होगा
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिवास होगा।